उत्तराखंड में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार, 02अप्रैल देर रात जारी कोरोना बुलेटिन में सूबे में और 03 सेम्पल रिपोर्ट के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। यह 03सेम्पल उधमसिंह नगर जिले के है। सूबे में अब कोविड-19 पॉजिटिव पीड़ितों की कुल संख्या 10 हो गयी है सूबे के विभिन्न जिलों से अब तक कुल 681 सेम्पल परीक्षण के लिए कोरोना टेस्टिंग लैब हल्द्वानी को भेजे जा चुके हैं। जिनमे 579 सेंपल में कोविड-19 वायरस रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । 92 सेम्पल की रिपोर्ट अभी आनी शेष है।
राहत देने वाली बात यह भी है कि अन्य राज्यों से तुलना में उत्तराखंड की स्थिति काफी बेहतर दिखायी दे रही है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 के संक्रमण से एक भी मौत नही हुई है। स्पेन से प्रशिक्षण लेकर लौटे भारतीय वन्य अनुसंधान संस्थान देहरादून में भारतीय वन्य सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला शुरुवात में ही संज्ञान में आने से अधिकारीयों को तत्काल ही राजकीय दून मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। वर्तमान में वह 3 अधिकारी स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को लौट चुके है। स्वास्थ निदेशालय से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अभी तक 121 संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है, साथ ही अन्य 8452 लोगों को उनके घरों में व विभिन्न संस्थानों में कोरेनटाइन करके रखा गया है। इनमें तबलिगी जमात के 245 लोग भी शामिल है। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बावजूद देहरादून मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स विश्व आपदा की इस घड़ी में अपनी सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दून मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव को रखा गया है। राज्य में लॉक डाउन से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने में काफी रोकथाम देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री भी लगातार सूबे की कोरोना व्यवस्था पर अपनी निगाह रखे हुए है। सरकार ने प्रदेश में 15 अस्पतालों को कोरोना आपदा की दृष्टि से नोटिफाइड किया हुआ है।