कहा :नवरत्नों की माला पिरोने वाले इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को पुष्कर धामी दे रहे नवीन उर्जा
कुलदीप सिंह राणा /देहरादून
उत्तराखंड भी अब देश में रेल की नई गति से जुड़ गया हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में एक बड़ा तोहफा दिया हैं।गुरुवार सुबह देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य मंत्रियों की उपस्थित में प्रधानमंत्री ने दिल्ली से वर्चुवली , वन्दे भारत एक्सप्रेस कों हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार की विकास योजनाओं कों नौरत्न की संज्ञा देते हुये उनके बारे में विस्तार से जिक्र किया
नवरत्न योजनायें
1– केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य
2–2500 करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य
3– कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का काम
4– उत्तराखंड में होम स्टे योजना को बढ़ावा। वर्तमान में राज्य में 4000 से अधिक होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं
5– 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास
6– उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार। उधमसिंह नगर में AIIMS का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है।
7– करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना
8– ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास
9– टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन। इस रेल लाइन पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने कहा इन नवरत्नों की माला को पिरोने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जो परियोजनायें उत्तराखंड में चल रही हैं, उन्हें पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने नई ऊर्जा दी है।उन्होंने कहा कि इन विकास योजनाओं के माध्यम से भाजपा की यह “डबल इंजन” की सरकार उत्तराखंड की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।हमारी सरकार का पूरा जोर विकास के नवरत्नों पर है। आने वाला यह दशक “उत्तराखंड का दशक” होगा।
वर्तमान में उत्तराखंड में 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से चारधाम महापरियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार होने से देहरादून-दिल्ली के बीच सफर और आसान हो जाएगा। रोड कनेक्टिविटी के साथ ही, रोप-वे कनेक्टिविटी की अनेक योजनायें राज्य में निर्माणाधीन हैं। पर्वतमाला योजना आने वाले समय में उत्तराखंड का भाग्य बदलने जा रही है। कनेक्टिविटी, उत्तराखंड के विकास की प्रमुख आवश्यकता रही है भाजपा की सरकार यह इंतजार समाप्त करने जा रही है।