Headlines

    आईएएस डॉ.भूपेंद्र कौर औलख ने लिया वीआरएस

    उत्तराखंड शासन मेंं सचिव के पद नियुक्त डॉ भूूूपेंद्र कौर औलख ने राजकीय सेवा से स्वैच्छिक सेवा निवृति ले ली है। वर्ष1997 बैच की अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा से उत्तराखंड संवर्ग की अधिकारी रही है डॉ. औलख वर्त्तमान में सचिव सिचाई के पद पर नियुक्त थी।  स्वैच्छिक सेवा निवृति के तीन माह के नोटिस पीरियड के मानकों में शिथिलता देने हेतु राज्यपाल बेबी रानी मौर्य  की स्वीकृति  मिलने के पश्चात  शुक्रवार 15 अप्रैल की दोपहर ही अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा आदेश जारी कर डॉ औलख को राजकीय सेवा से  कार्यमुक्त कर दिया है।

    अखिल भारतीय सेवा से वीआरएस लेने के बाद डॉ औलख का नया कार्य क्षेत्र डब्लूएचओ होने जा रहा है। इसके अंतर्गत अब उनकी नई नियुक्ति डेप्युटी हेड ऑफ डब्लूएचओ कंट्री आफिस ढाका, बांग्लादेश में होगी।
    Scroll to Top